तालाब में नहाने गया बच्चे की डूबने से मौत:नहाते समय गहराई में चला गया
इंदौर। इंदौर के धार रोड़ स्थित सिदौडा ग्राम में तालाब में नहाने गया 10 साल के मासूम की डूबने से रविवार को मौत हो गई। दोस्त उसे देखकर घर गया और परिजनों को बात बताई। परिजन पहुंचे तब बच्चा डूब चुका था।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
चदंन नगर पुलिस ने बताया अर्जुन भामर (10) दोस्त के साथ खेलते हुए पास ही बने तालाब में नहाने लगा। वह गहराई में चला गया और उसमें डूबने लगा। डूबता देख दोस्त कुछ ही दूरी पर घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी दी लेकिन जब तक परिजन पहुंचे वह डूब चुका था।
बाद में उसे निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसके मृत हो जाने की जानकारी दी।
मृतक अर्जुन तीसरी कक्षा में पढ़ता था। पिता किसानी करते है। परिवार मूल रूप से धार का रहने वाला है। उसका एक भाई और बहन भी है।