टाइगर @35, आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन:
मुंबई। आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का सॉन्ग ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ आज की तारीख में टाइगर श्रॉफ पर बिल्कुल सटीक बैठता है। जैकी श्रॉफ चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर में लगभग 250 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ 10 साल के करियर में 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
लेकिन इसके बावजूद आज टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ उनके पिता जैकी श्रॉफ से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर की नेटवर्थ 248 करोड़ रुपए, जबकि उनके पिता जैकी की नेटवर्थ 212 करोड़ रुपए है। जैकी श्रॉफ कई बार इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि लोग उन्हें आज टाइगर के पिता के नाम से जानते हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है।
आज टाइगर श्रॉफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..
टाइगर श्रॉफ को साजिद नाडियाडवाला से पहले सुभाष घई और आमिर खान लॉन्च करने वाले थे
जैकी श्रॉफ को फिल्म मेकर सुभाष घई ने फिल्म ‘हीरो’ के जरिए लॉन्च किया था। 1983 में रिलीज यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जब टाइगर श्रॉफ का जन्म हुआ तब सुभाष घई ने उनके हाथ पर 101 रुपए रखते हुए कहा था यह साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर एक्टर मैं ही लॉन्च करूंगा। हालांकि आज तक घई ने टाइगर श्रॉफ को लेकर कोई फिल्म नहीं बनाई। एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि जब भी सुभाष घई उनको लेकर फिल्म बनाएंगे तो वो जरूर काम करेंगे।
फिल्म ‘धूम-3’ की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ ने आमिर खान की बॉडी बनाने में हेल्प की थी। इससे प्रभावित होकर आमिर खान ने टाइगर की पहली फिल्म को प्रोड्यूस करने का भी मन बना लिया था, लेकिन वह फिल्म भी शुरू नहीं हो पाई।
बाद में साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर को फिल्म ‘हीरोपंती’ से लॉन्च किया। 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72.6 करोड़ रुपए रहा। इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
डेब्यू फिल्म के बाद करीना कपूर से होने लगी थी तुलना
टाइगर के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही कुछ लोग उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। कई लोगों ने तो उनकी तुलना एक्ट्रेस करीना कपूर से कर दी थी। एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा था- ये माचो-माचो कंपैरिजन करना गलत है। वह यंग है और अभी भी ग्रो कर रहा है। जब वह स्क्रीन पर लड़ता है या डांस करता है, तो वह टाइगर की तरह दिखता है। जब कोई एक्टर एक्शन में अच्छा होता है तो उसके लिए डांस करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन वो डांस और एक्शन दोनों में अच्छा है।