इंदौर आए द ग्रेट खली, 28 को रेसलिंग शो
इंदौर। प्रोफेशनल रेसलर द ग्रेट खली बुधवार को इंदौर पहुंचे और 28 फरवरी को अभय प्रशाल स्पोटर्स क्लब में आयोजित होने वाले रेसलिंग शो के संबंध में मीडिया से बातचीत की। खली ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य देशभर के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है। उनका मानना है कि आजकल युवा गलत रास्तों पर जा रहे हैं, और यह शो उन्हें स्पोटर्स की ओर आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया है।
खली ने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करना है ताकि वे अपनी ऊर्जा खेलों में लगाएं और देश का नाम रोशन करें। इस शो में 20 से 25 रेसलर देशभर से इंदौर आएंगे और WWE की तर्ज पर प्रोफेशनल फाइट करेंगे।”