महाराष्ट्र का चोर गिरोह ट्रेन में पकड़ाया
बैतूल। जीआरपी थाना आमला ने ट्रेनों में सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से 6.59 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं।
एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रमोद पाटील के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। मुख्य आरोपी महाराष्ट्र के अमरावती निवासी अशफाक है। वह ट्रेन में सो रही महिला यात्रियों के पर्स चुराता था। फिर चोरी का माल सर्राफा व्यापारियों को कम कीमत में बेच देता था।
2.09 लाख रुपए का सामान था
10 मई को मोंडवाना एक्सप्रेस में यात्री ज्योति किस्नार से सोने का हार, कान के झुमके, नगदी और मोबाइल फोन चोरी किया। इनकी कीमत 6.31 लाख रुपए थी। 3 अक्टूबर को सिकंदराबाद एक्सप्रेस में यात्री तारिका अनवर का ट्रॉली बैग चुराया। इसमें सोने का हार, एक लाख रुपए नगद और चांदी की पायल समेत 2.09 लाख रुपए का सामान था।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है
तकनीकी विश्लेषण से अशफाक खान की पहचान हुई। पूछताछ में उसने दोनों वारदातें स्वीकार कीं। कुछ जेवरात उसके घर से और कुछ उसके साथी मोहम्मद अनीस के घर से बरामद हुए। अनीस अचलपुर, अमरावती का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य खरीददार अब्दुल रऊफ की तलाश जारी है।
इस मामले में एसआई प्रमोद पाटील, हेड कॉन्स्टेबल रविश यादव और दिलीप नरवरे की अहम भूमिका रही।