चैंपियंस ट्रॉफी-बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 237 रन का टारगेट दिया
रावलपिंडी। बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 237 रन का टारगेट दिया। सोमवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल को 4 विकेट मिले।
न्यूजीलैंड ने 33 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र और टॉम लैथम पिच पर हैं। रचिन 50 बॉल पर फिफ्टी लगा चुके हैं। वे सेंचुरी के करीब हैं।
डेवोन कॉन्वे 30 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड किया। विल यंग खाता खोले बगैर और केन विलियमसन 5 रन बनाकर आउट हुए। नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिला।