कैमरे में कैद भीषण दुर्घटना:बाइक कार से टकरा हवा में उछली, 2 की हुई मौत
पुणे। पिंपरी चिंचवड के आकुर्डी इलाके में रविवार को हुई एक भीषण दुर्घटना में बाइक पर सवार युवक-युवती की मौत हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सड़क के बीच में रुकी कार से टकरा गई। सोमवार को इस घटना का बेहद डराने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें कार से टकराने के बाद हवा में बाइक सवार युवक-युवती उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दुर्घटना के बाद सड़क पर गिरी बाइक में आग लग गई और वह कुछ ही मिनट में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।
इस हादसे में 25 वर्षीय आर्यन परमार और 21 साल की श्वेता अशोक गजभिये की मौत हुई है। श्वेता और आर्यन दोनों KTM स्पोर्ट्स बाइक से आकुर्डी इलाके से गुजर रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई है। हादसे के वक्त बाइक की स्पीड तकरीबन 120 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 3 बजे के आसपास हुई यह दुर्घटना हाईवे किनारे लगे एक CCTV कैमरे में कैद हुई है।
बाइक हवा में उछली और इस पर सवार दोनों डिवाइडर से टकराए
आकुर्डी पुलिस के मुताबिक, कार के पिछले हिस्से से टकराने के बाद बाइक हवा में कई फीट उछली और उसपर सवार श्वेता और आर्यन डिवाइडर से टकरा गए। टकराने के बाद दोनों के सिर पर गहरी चोट लगी और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनकी बाइक सड़क पर फिसलते हुए बगल से जा रही एक स्कूटी से भी टकराई और उस पर सवार दो लड़कियां भी कुछ दूर जाकर गिरी हैं। हालांकि, उन्हें भी चोट आई है। स्थानीय लोगों ने दोनों को पास के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया।
दमकल की गाड़ी आने से पहले जली पूरी बाइक
बाइक के गिरते ही उसमें से निकलने वाले पेट्रोल में आग लग गई और कुछ ही सेकंड में पूरी बाइक आग का गोला बन गई। दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती पूरी बाइक जलकर खाक हो गई।