महाकुंभ में मुस्लिम बच्चे ने बांसुरी से बजाया ‘राम आएंगे’:निरंजनी अखाड़े ने साध्वी सत्यप्रिया को महामंडलेश्वर बनाया; संत काशी-हरिद्वार जाएंगे
प्रयागराज। महाकुंभ में बुधवार को साध्वी सत्यप्रिया गिरि को निरंजनी अखाड़े ने महामंडलेश्वर बनाया गया। 5 गुरुओं के सामने साध्वी सत्यप्रिया गिरि का पट्टा अभिषेक हुआ।
वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा- कुछ माताओं-बहनों ने मुझे बताया कि कच्छा-बनियान गैंग और यू-ट्यूबर गैंग के लोगों ने मेले को खराब करने की साजिश की। इसकी जांच बहुत जरूरी है। आज PM मोदी ने संगम में स्नान और गंगा की पूजा-अर्चना की।
उधर, अखाड़े के साधु-संत कैंप में अपने सामान की पैकिंग कर रहे हैं। दो दिन बाद यानी 7 फरवरी को अखाड़े काशी और हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। पूजा कर धर्म ध्वजा उतारी जाएगी।
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा- आज मैं त्रिवेणी संगम आई हूं। यूपी सरकार को सलाम कि उन्होंने इतनी मेहनत की और इतनी अच्छी व्यवस्था की।
वहीं, संगम पर मुस्लिम बच्चे ने बांसुरी से ‘राम आएंगे’ की धुन बजाकर लोगों का मन मोह लिया।
अखाड़ा सेक्टर में अखिल भारतीय श्रीपंच तेरह भाई खालसा के बाहर संतों ने अग्नि साधना शुरू की। भक्त संतों की तपस्या देख अभिभूत नजर आए।
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 38.66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
अपडेट्स
22 मिनट पहले
आचार्य धनंजय स्वरूप बने उत्तराधिकारी
दंडी स्वामीनगर स्थित श्री नागेश्वर धाम शिविर में सनातन ज्ञान पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी महेशाश्रम ने अपना उत्तराधिकारी आज घोषित किया है। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्वामी विमलदेव आश्रम, अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम सहित अन्य संन्यासियों की उपस्थिति में उन्होंने आचार्य धनंजय स्वरूप ब्रह्मचारी को उत्तराधिकारी घोषित किया। मौजूद संन्यासियों ने आचार्य धनंजय का माल्यार्पण करके आशीर्वाद दिया।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम ने कहा कि मैंने 50 वर्षों से कल्पवास करके दंडी संन्यासी समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयत्न किया। संतों और श्रद्धालुओं के लिए श्री नागेश्वर धाम शिविर में अन्न क्षेत्र चलवाया। अब संपूर्ण दायित्व शिष्य धनंजय को देने का निर्णय लिया है।