बैतूल। भार्गव समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन गत दिनों उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। अधिवेशन में अखिल भारतीय भार्गव सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए निर्वाचन भी किया गया था। जिसमें दो वर्ष के लिए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। कार्यकारिणी में भार्गव सभा बैतूल के वरिष्ठ सदस्य मयंक भार्गव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। इस अवसर पर भार्गव समाज बैतूल ने गत दिवस एक गरिमामय आयोजन कर मयंक भार्गव का सम्मान किया।
लखनऊ में हुए भार्गव समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिल भारतीय भार्गव सभा की कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न हुए। जिसमें कार्यकारिणी के प्रधान, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए निर्वाचन किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बैतूल के मयंक भार्गव भी निर्वाचित हुए। इस उपलब्धि पर भार्गव सभा बैतूल के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में श्री भार्गव का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। समाज के वरिष्ठ सदस्य गोपाल-कविता भार्गव द्वारा आयोजित बैठक में यह सम्मान दिया गया। इसके बाद स्नेह भोज भी सभी ने किया। इस बैठक में समाज के अध्यक्ष दीपक भार्गव, सचिव सुधीर भार्गव, कोषाध्यक्ष चेतन भार्गव, वरिष्ठ सदस्य शैलेंद्र नाथ भार्गव, गोपाल भार्गव, अनिल भार्गव, मनोज भार्गव, निधीश भार्गव, राजेश भार्गव, मयूर भार्गव, आशु भार्गव, महिला सदस्यों में सुमन भार्गव, दीपा भार्गव, लता भार्गव, दीप्ति भार्गव, मीरा भार्गव, स्वाति भार्गव, अर्चना भार्गव, रेणु भार्गव, श्वेता भार्गव, प्राची भार्गव, मेघा भार्गव, प्रगति भार्गव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन के लिए गोपाल-कविता भार्गव को धन्यवाद दिया।