-
बैतूल विधायक नें ग्रामीणों से किया संवाद,85 लाख के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन
बैतूल। जनपद पंचायत बैतूल अंतर्गत ग्रामीण इलाकों का बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें 9 जनवरी को भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होनें ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संतुष्टिकारक निराकरण किया। बैतूल विधायक नें आधार दर्जन ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधी से स्वीकृत 85 लाख रुपये की लागत के पाँच सामुदायिक भवनें सहित एक स्वसहायता आजीविका व्यवसायिक केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें ग्रामीणों से संवाद के दौरान कहा कि क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानें के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की उपलब्धता के लिए काम किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि जिले में कृषि आधारित उद्योग खुल रहे है। जिससे स्थानीय स्तर पर जिले के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। बैतूूल विधायक के मुताबिक उनका प्रयास जिले में बडे़ उद्योग खुलवानें का है। जिससे जिले के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पडे़।
इन ग्रामों में बनेगें सामुदायिक भवन
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें गुरूवार को जनपद पंचायत बैतूल अन्तर्गत मुख्यमंत्री विशेष निधी से 85 लाख रुपये से स्वीकृत पांच सामुदायिक भवनों सहित महिला स्वसहायता आजीविका व्यवसायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। जिसमें झाडे़गांव,डोक्या पाढर,माथनी,साकादेही, सोनाघाटी ग्रामों में 15-15 लाख रुपये के लागत के सामुदायिक भवन एवं जामठी में 25 लाख रुपये की लागत का महिला स्व सहायता आजीविका व्यवसायिक भवन शामिल है। बैतूल विधायक नेें कहा कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक,धार्मिक कार्यो के आयोजन एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियाॅ संचालित करनें में सुविधा होगी।
महिलाओं को भी सशक्त बनानें का लक्ष्य
ग्राम पंचायत जामठी में 25 लाख रुपये के महिला स्व सहायता आजीविका व्यवसायिक केन्द्र भवन के भूमिपूजन के दौरान महिलाओं से संवाद करते हुए बैतूल विधायक नें कहा कि प्रधानमंत्री एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशानुरूप् महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनानें के लिए सतत काम कर रहे है। उन्होेनें कहा कि 25 लाख की लागत से बननें वाले आजीविका व्यवसायिक केन्द्र मेें स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बांस के उत्पाद बनाकर उनका विक्रय किया जाए। यहाॅ बांस उत्पादों का आकर्षक शोरूम बनानें के साथ ही दीदी कैफे (केंटीन) का संचालन भी किया जाए। जिससे महिलाओं की आमदनी बढे़गी। बैतूल विधायक नें महिलाओं को बांस के उत्पाद बनानें के लिए प्रशिक्षण दिलवानें का आश्वासन दिया।
सभी के सुख दुख में हूँ साथ
बैतूल विधायक नें कहा कि वे क्षेत्र की जनता से सतत सम्पर्क में रहकर समस्याओं का समाधानकारक निराकरण करने और सुविधाएं उपलब्ध करानेें में जुटे हुए है। शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य करवाए जा रहे है। क्षेत्र की जनता से मेरा भावनात्मक,जुड़ाव है। मै सभी के सुख-दुख में हमेशा साथ हूँ। विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रमों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे,बैतूल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर,जनपद सदस्य माधोराव नानकर,सरंपच श्रीमति किरण तुलसीराम पारधे,बबलू नागले,पुनुराम वाड़ीवा,श्रीमति पुष्पा झरबडे़,उप सरपंच ओम मालवीय,रामनाथ गंगारे,तथागत मिश्रा,बलीराम यादव,पूर्व सरपंच बुद्धलाल परते,सुखलाल उइके,सोनिया धुर्वे,बूथ अध्यक्ष दौलतराम,ओम पारधी,दयाल अडाउ,सोनू उइके,बाबूलाल यादव,गंगाराम यादव,सोनू वर्मा,अनीता जैन,पूजा जाधव,साधना यादव सहित जनप्रतनिधी,पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता ग्रामीण,अधिकारी मौजूद रहे।