करण कुंद्रा और जय भानुशाली की लड़ाई पर रिएक्ट कर ट्रोल हुईं माही विज
टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 15 में इन दिनों हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने मिल रहा है। पिछले टास्क में जय भानुशाली ने प्रतीक सहजपाल को कई अभद्र गालियां दी थीं, जिससे पूरा घर उनके खिलाफ हो चुका था। जब करण कुंद्रा ने जय को समझाने की कोशिश की तो दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। इस अनबन के बाद जय की वाइफ माही विज ने करण कुंद्रा पर निशाना साधा था, लेकिन शब्दों का सही इस्तेमाल ना किए जाने पर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा झेलना पड़ रहा है।
हाल ही में कलर्स चैनल द्वारा शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें जय और करण की बातचीत दिखाई गई है। इस वीडियो में माही ने करण पर निशाना साधते हुए कमेंट किया, ‘पीठ पीछे वार करने वाला करण कुंद्रा। कुंद्रा मुह पर कहो, कम से कम जय औरतगिरी तो नहीं करता।’ एक्ट्रेस के औरतगिरी कमेंट पर कई यूजर्स भड़क गए हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘मुंह पर भी बात करेगा मैडम, पूरा प्रोमो और एपिसोड देखा करो। और ये औरतगिरी क्या होता है। ऐसी ही औरतों की वजह से परेशानियां होती हैं। सोच सुधारो, जुबान संभालो। आप और जय जो कर रहे हो उसकी उम्मीद नहीं थी। बहुत निराशाजनक है।’
एक यूजर ने लिखा, माही विज में आपसे पूछना चाहती हूं, आप भी एक औरत हो। क्या आप भी पीठ पीछे वार करती हो और लोगों के पीछे बात करती हो। मुझे यकीन नहीं होता आप लोग इतने बड़े सेलिब्रिटी हो और आपकी ऐसा भाषा और सोच है।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे समझ नहीं आता कि इसे करण कुंद्रा पर इतने बुरे कमेंट करने की क्या जरुरत है। और अगर उसने वो किया है जो ये कह रही है, तब भी इसे क्या दिक्कत है। एक ने लिखा, भाषा माही विज। कम से कम करण कुंद्रा कुछ तो कर रहा है, बहुत अच्छा खेल रहा है। क्या तुम्हें याद नहं है कि बाथरुम वाले इंसिडेंट के बाद जय कैसे बचने के लिए निशांत के पास गया था, बिना कुछ किए ग्रेट बन रहा था।