भोपाल में डंपर ने इंजीनियर को रौंदा, मौत
भोपाल। भोपाल के मिसरोद इलाके में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार इंजीनियर को कुचल दिया। हादसे में इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। युवक मां के साथ दुर्गा पूजा कर गांव से घर लौटा था। ड्यूटी के लिए लेट होने की आशंका के चलते वह बस की जगह बाइक से निकला। मंडीदीप से वह मिसरोद आ रहा था। अभी वह कॉलोनी के पास पहुंचा ही था कि पीछे से डंपर ने उसे कुचल दिया।
मंडीदीप में रहने वाला अनुज साहू (22) हरगोविंद साहू इसी साल बी.टेक पासआउट हुआ है। वह ग्यारहमील मिसरोद में प्रभू नेत्रालय में कम्प्यूटर जॉब वर्क करता था। गुरुवार सुबह वह अपनी मां सविता के साथ गांव से देवी पूजा कर घर मंडीदीप लौटा था। घर पहुंचने के बाद वह ड्यूटी के लिए तैयार हुआ। हर रोज बस से ड्यूटी आता-जाता था। गुरुवार को उसे लगा कि वह बस से लेट हो जाएगा।
ऐसे में बाइक लेकर घर से निकला। करीब ग्यारह बजे वह राधापुरम कॉलोनी, मिसरोद चांद कवाड़ी की दुकान के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। अनुज बाइक समेत डंपर की चपेट में आ गया। उसके शरीर से डंपर का पहिया गुजर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया, जबकि चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है।
80% अंकों से पास हुआ बीटेक
अनुज टीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है। उसके दोस्तों ने बताया कि वह पढ़ने में अच्छा था। 80% अंकों से वह बीटेक उसने इसी साल पास किया था। कोरोना काल की वजह से वह नौकरी करने बाहर नहीं जा सका। तीन दिन पहले ही उसने दोस्तों को बताया था कि वह जल्द ही इंदौर जाकर साफ्टवेयर कंपनी ज्वाइन करेगा। इससे पहले उसकी मौत हो गई।
पिता बोले, आज ही बाइक से निकला
बेटे की मौत की खबर पता चलते ही अनुज के पिता हरि गोविंद एम्स पहुंचे।
बेटे की मौत की खबर पता चलते ही अनुज के पिता हरि गोविंद एम्स पहुंचे।
अनुज के पिता ने बताया कि बेटा हर रोज बस से ड्यूटी के लिए जाता था। गुरुवार को उसे लगा कि बस से जाएगा तो ड्यूटी के लिए लेट हो जाएगा। ऐसे में वह बाइक लेकर घर से निकला। थोड़ी देर बाद उसके एक्सीडेंट होने की जानकारी मिली। अनुज हर गोविंद साहू का छोटा बेटा था। हर गोविंद ने बताया कि डंपर ने करीब 10 फीट तक बाइक समेत बेटे को घसीटा है।