बैतूल में ढाबे पर चाकूबाजी, एक की मौत:दो घायल
बैतूल। बैतूल के झल्लार में शनिवार रात एक ढाबे पर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद हुई चाकूबाजी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हुए हैं। घटना में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। इनमें पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराध है।
झल्लार थाना प्रभारी मनोज उइके के मुताबिक बीती रात बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर झल्लार के पास स्थित ढाबे पर बैतूल और चिचोला ढाना के युवक अलग-अलग बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच किसी बात पर चिचोला ढाना निवासी विनोद और बैतूल निवासी रोशन प्रधान, कपिल उर्फ मॉडल, विशाल प्रधान निवासी के बीच विवाद हो गया।
इस झगड़े आरोपी रोशन ने चाकू निकालकर वहां मौजूद विनोद पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आए टैक्सी ड्राइवर नंदू विश्वकर्मा और महादेव को चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि विवाद के समय सभी नशे में थे। इनमें रोशन और उसके साथी बैतूल में कई अपराधों में लिप्त रहे है।
धक्का लगने पर हुआ विवाद
इस मामले में ढाबा संचालक मनीष ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच धक्का लगने पर यह विवाद हुआ था। ढाबे पर खाना खाने के लिए बैठने वाली खटिया पर पटिया रखकर भोजन भरोसा जाता है। इसी पटिया पर विनोद का धक्का लगने पर रोशन प्रधान नाराज हो गया था। उसने चाकू निकाल लिया और हमला कर दिया, जैसे ही यह विवाद शुरू हुआ डर की वजह से हम लोग भाग गए और हमने डायल हंड्रेड को कॉल किया।