80 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ाई
इंदौर। इंदौर में पुलिस को देख एक युवक भाग खड़ा हुआ। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ा तो उसके पास से 48.29 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए है। पकड़ाए युवक पर हत्या और छेड़छाड़ के दो मामले पहले से दर्ज हैं।
आरोपी आदतन अपराधी, 2 केस दर्ज
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम संदेहियों की तलाश शहर में अलग-अलग स्थानों पर कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली की एक बदमाश ब्राउन शुगर की सप्लाई देने आया है।
स्कीम नंबर 140 दिलपसंद ग्रीन के पास खाली मैदान में टीम पहुंची, जहां एक संदिग्ध दिखा। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम शरीफ (31) पिता रियाज मोहम्मद निवासी सुवासरा जिला मंदसौर बताया। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 48.29 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए है।
आरोपी की खिलाफ NDPS एक्ट में कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी आदतन अपराधी है। मंदसौर के थाना सुवासरा में हत्या और छेड़छाड़ के दो केस दर्ज हैं। उससे पूछताछ कर जानकारी निकाली जा रही है।