बैतूल में बायसन रिहायशी इलाके में पहुंचा
बैतूल। बैतूल के सतपुड़ा मेलघाट टाइगर काॅरिडोर से गुजरते हुए बुधवार को एक बायसन चिचोली के पास रिहायशी इलाके के करीब पहुंच गया। ग्रामीणों ने पीछा किया। सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और बायसन को जंगल की ओर खदेड़ा। टीम ने ग्रामीणों को बायसन का पीछा नहीं करने की सलाह भी दी।
चिचोली रेंजर शैलेंद्र चौरसिया के मुताबिक सांवलीगढ़ रेंज के हरदू गांव के पास बायसन देखा गया था। करीब में ही शाहपुर रेंज का क्षेत्र लगा हुआ है। चिचोली और शाहपुर रेंज के वनकर्मियों ने बायसन को उत्तर वन मंडल की ओर खदेड़ दिया है। ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे न तो बायसन का पीछा करें, न ही उसे छेड़ें।
कई वन क्षेत्रों से गुजरकर यहां पहुंचा
लोगों का कहना है कि बायसन को शनिवार को गवासेन रेंज के बरखेड़ा दरियावगंज में देखा गया था। उसके पहले मोहदा में दिखा था। धीरे-धीरे यह आगे बढ़ते हुए चिचोली की तरफ पहुंच गया। बुधवार को यह तारा के रिहायशी इलाके के करीब देखा गया।
रेंजर के मुताबिक संभवतः बायसन कॉरिडोर के जरिए मेलघाट से सतपुड़ा की ओर जा रहा है। आमतौर पर यह समूह में रहते हैं। यहां से गुजरते समय यह झुंड से अलग हुआ होगा।