ममता बोलीं- जिन्होंने समर्थन किया, उनकी आभारी हूं
नई दिल्ली। ममता बनर्जी बुधवार को पूर्वी मेदिनीपुर में वननिर्मित दिघा जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने आई थीं। इस मंदिर का उद्घाटन अक्षय तृतीया पर किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि नेताओं ने मुझे जो सम्मान दिया है, मैं उसके लिए आभारी हूं। मैं बस ये चाहती हूं कि सभी जुड़े रहें और INDIA गुट अच्छा रहे। ममता ने ये धन्यवाद किस बात पर दिया है, इसे लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन इसे INDIA गुट की लीडरशिप से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, ममता ने हरियाणा-महाराष्ट्र और उपचुनावों में INDIA ब्लॉक के खराब प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने INDIA गठबंधन बनाया। इसका नेतृत्व करने वाले इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो मुझे मौका दें। मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।’
इसके बाद INDIA ब्लॉक के कई नेताओं ने गठबंधन की कमान ममता को सौंपने की बात कही है। इन नेताओं में शिवसेना UBT की प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत, NCP (SP) के शरद पवार और RJD सुप्रीमो लालू यादव शामिल हैं।