आरडी कोचिंग से नीट, आईआईटी, एनआईटी में चयनित विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  • अब बैतूल में ही पारिवारिक माहौल में मिल रही उच्च स्तरीय कोचिंग-हेमंत खण्डेलवाल
बैतूल। क्वालिटी एजुकेशन के लिए ख्यातिनाम आरडी पब्लिक स्कूल और आरडी कोचिंग में अध्ययनरत विद्यार्थी साल दर साल सफलता का परचम लहरा रहे है। आरडी कोचिंग के विशेषज्ञ शिक्षको से कोचिंग लेकर छात्र-छात्राएं नीट-जेईई प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होकर देश के ख्यातिनाम इंजीनियरिंग मेडीकल उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेकर अपना भविष्य उज्जवल कर रहे है। आरडी कोचिंग क्लासेस में अध्ययन करते हुए नीट, आईआईटी एवं एनआईटी में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षको को 11 दिसम्बर को आरडी स्कूल परिसर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमेन बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, फाउन्डर डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के लिए यह गौरव की बात है कि बड़ी संख्या मंे जिले के विद्यार्थी मौजूद रहे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के लिए यह गौरव की बात है कि बड़ी संख्या में जिले के विद्यार्थियों को जेईई, नीट की कोचिंग के लिए जिले के बाहर जाना पड़ता था और परिवार से दूर रहकर महानगरों में कोचिंग करते थे। लेकिन अब आरडी कोचिंग क्लासेस के माध्यम से बैतूल जिले के बच्चे परिवारिक माहौल में स्थानीय स्तर पर विषय विशेषज्ञ शिक्षको से कोचिंग ले रहे है। जिसके सकारात्मक परिणाम छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट मेडीकल इंजीनियरिंग संस्थानों में चयन होने के रूप में सामने आ रहे है।
समय का सदुपयोग कर हर क्षेत्र में आगे बढ़े
आरडी कोचिंग क्लासेस से नीट आईआईटी, एनआईटी में चयनित होकर ख्यातिनाम उच्च तकनीकि-मेडीकल संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर हर क्षेत्र में आगे बढ़े। देश में उनका भविष्य उज्जवल है। आज अन्य देशो के युवा विभिन्न क्षेत्रों में हमारे देश में भविष्य तलाश रहे है।
आरडी पब्लिक स्कूल की फाउन्डर डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने उत्कृष्ट सफलता के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षको बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन देने के साथ ही विषय विशेषज्ञ शिक्षको के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की ठोस तैयारी  कराई जा रही है जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेशित हो सके। उन्होंने कहा कि हमारी टीम की मेहनत कामयाबी के कीर्तिमान स्थापित करने में जुटी हुई है। इसका सीधा फायदा बैतूल जिले के छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य निर्माण के रूप में मिल रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे है।
इन छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
आरडी पब्लिक स्कूल और आरडी कोचिंग क्लासेस के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित गरिमामय समारोह में स्कूल के चेयरमैन, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, फाउन्डर डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल, प्राचार्य ने नीट, आईआईटी, एनआईटी में चयनित हुए छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले में आईआईटी दिल्ली में चयनित वेदही डोंगरे, आईआईटी दिल्ली में चयनित युगजीत मालवीय, आईआईटी खडगपुर रिशिका घोड़की, आईआईटी खड़गपुर अनुभव पंवार, आईआईटी कानपूर एश्वर्य राठौर, आईआईटी बीएचयू जयकुमार देशमुख, आईआईटी धनबाद स्नेह तिवारी, आईआईटी भिलाई पुष्पराज कापसे, एनआईटी भोपाल तनवी देशमुख, एनआईटी भोपाल धनश्री देशपांडे, एनआईटी त्रिची आर्यन नागले, एनआईटी नागपुर लेख वर्मा, एनआईटी भोपाल पूजा कड़वे, एनआईटी वारंगल रूपांश चढोकार, एनआईटी नागपुर, नेत्रा आहुजा, एनआईटी नागपुर तनु पटेल, एम्स नागपुर नितांशी नागले, आदिति पाटनकर मेडीकल कॉलेज, एमजी मेडीकल कॉलेज इंदौर ओमेश आर्य, आरडीजी मेडीकल कॉलेज उज्जैन मयंक रघुवंशी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     23 DEC 2024     |     बुद्ध ने लोगों से कहा, जागो समय निकल रहा है     |     21 DEC 2024     |     20 DEC 2024     |     19 DEC 2024     |     18 DEC 2024     |     जेएच कॉलेज घोटाले में तीन पर एफआईआर     |     भोपाल में 4 साल की बच्ची से बैड टच     |     10 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार     |     लिलिपुट बोले- मेरी कहानी चुराकर बनाई गई थी फना     |