PM ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखकर मेकर्स की तारीफ की
नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने 2 दिसंबर को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म देखने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री-सांसद और एक्टर्स भी पहुंचे थे।
विक्रांत मैसी स्टारर द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 7 मिनट है।
स्क्रीनिंग के बाद PM मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के मेकर्स की तारीफ की। उन्होंने लिखा- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुए। मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।
विक्रांत बोले- प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखना मेरा सौभाग्य है
PM मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा- आज माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ और बाकी कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म देखने का एक अलग ही अनुभव था। मैं शायद इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा। बहुत खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला। माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ फिल्म देखना मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट है।
कंगना ने की फिल्म की तारीफ, विपक्ष पर निशाना साधा
कंगना रनोट भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। इस बारे में उन्होंने कहा- यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है। इसे अपने परिवार के साथ जाकर देखिए। आप यह देख सकते हैं कि कैसे तथ्यों को छिपाया गया था। कैसे कांग्रेस की सरकार ने चिताओं पर राजनीति की रोटियां सेकीं।