6 को विवाह पंचमी, 11 को गीता जयंती और 15 दिसंबर को मनेगी धनु संक्रांति
तीज-त्योहारों के नजरिये से साल का आखिरी महीना खास रहेगा। व्रत-पर्व के लिए दिसंबर में 10 तिथियां खास रहेंगी। महीने के पहले ही दिन अगहन महीने का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा।
दिसंबर में अगहन महीना खत्म होगा और पौष मास शुरू हो जाएगा। महीने के बीच में धनु संक्रांति होगी और खरमास भी रहेगा। इस दौरान मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं।