नर्मदापुरम में फैमिली कैबिन में बैठने के लिए किया विवाद
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के सोहागपुर नगर के शिवाय कैफे एंड रेस्टोरेंट पर सोमवार रात को चार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने रेस्टोरेंट में टेबल, कुर्सी, कांच में तोड़फोड़ की। कैफे/रेस्टोरेंट के ऑनर पीयूष मालवीय से भी मारपीट की। विवाद फैमिली केबिन में बैठने पर हुआ। झगड़े के बाद अफरा तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही सोहागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।। इससे पहले तोड़फोड़ करने वाले बदमाश भाग निकले। ऑनर पीयूष मालवीय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा चौरसिया और उसके तीन साथियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
फरियादी पीयूष मालवीय ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को उनके कैफे/रेस्टोरेंट पर कृष्णा चौरसिया अपने तीन साथियों के साथ आया। वो फैमिली कैबिन में बैठ रहे थे तो हमने दूसरी जगह बैठने का बोला। लेकिन वे जिद्द करने लगे। कुछ देर बाद कृष्णा चौरसिया और उसके साथी झगड़ा करने लगे। कैफे के टेबल, कुर्सी ग्लास फेंकने लगे। कांच फोड़ दिया और मुझसे भी मारपीट की। पुलिस के अनुसार कृष्णा चौरसिया के खिलाफ पहले से केस दर्ज है। आरोपियों की तलाश जारी है।