ताप्ती नदी में बेसुध हालत में मिला किसान:हॉस्पिटल लाते समय हुई मौत
बैतूल। बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र के बर्रा कसया गांव में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह ताप्ती नदी में बेसुध हालत में पड़ा मिला। परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने युवक को नहाते समय हार्ट अटैक की आशंका जताई है। हालांकि, मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी।
पुलिस के मुताबिक तुलाराम पिता गज्जू तांडेलकर (35) गुरुवार सुबह अपनी पत्नी सुखवंती को खेत जाने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद पत्नी घर का काम खत्म कर करीब 11 बजे खेत पहुंची तो वह कहीं नजर नहीं आया। ढूंढने पर खेत से ही लगी ताप्ती नदी में उसे तुलाराम संदिग्ध हालत में दिखाई दिया। जिसके बाद उसने गांव वालों को जानकारी दी। परिजन और गांव वाले नदी पर पहुंचे तो तुलाराम नदी किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था।
नदी से निकालते वक्त सांसे चल रही थी
पत्नी सुखवंती ने बताया कि उस समय उसकी सांसे चल रही थी। उसे गांव वालों की मदद से पानी से बाहर निकाल कर घर लाया गया और 108 एम्बुलेंस सूचित किया। सूचना के कुछ ही देर बाद एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।