प्राइवेट कंपनी की वर्कर का हाथ पकड़ा, छेड़खानी की
इंदौर। इंदौर की एक प्राइवेट कंपनी की वर्कर के साथ उसके ही कलीग ने छेड़खानी और मारपीट की। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना 22 दिन पहले की है।
खजराना पुलिस के मुताबिक, 25 साल की युवती बाहर से काम के सिलसिले में इंदौर आई थी। उसे कंपनी की ओर से यहां एक रूम दिया गया था। इसी मकान में आरोपी चंद्र सिंह भी रहता है। आरोपी, युवती की ही कंपनी में साथ काम करता है।
युवती ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर को आरोपी उसके रूम पर आया और बोला कि उसे बाथरूम यूज करना है। मना करने पर आरोपी ने उसे धक्का दिया और बाथरूम में घुस गया। वह नहाकर निकला और गाली-गलौज
करने लगा। बोला कि तुम कौन होती हो मना करने वाली। उसने हाथ पकड़कर गंदी हरकत की।
आते-जाते कमेंट्स कर परेशान करने लगा
युवती ने बताया कि उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने धमकाया कि थाने जाओगी, तो जान से खत्म कर दूंगा। वह किसी तरह उससे अपना हाथ छुड़ाकर रूम के बाहर भागी। बाद में एक दोस्त को कॉल किया और उसी दिन रूम खाली कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे आते-जाते कमेंट्स कर परेशान करने लगा। काफी परेशान होकर भाई को यह बात बताई। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज कराया।