वाइनशॉप के सेल्समैन ने खाया जहर
बैतूल। बैतूल जिले के पाथाखेड़ा में वाइन शॉप के सेल्समैन ने शुक्रवार को अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाने लगे,लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शनिवार को मृतक का पीएम करवाया गया है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा निवासी रोहित पिता राधेश्याम वर्मा (24) ने शुक्रवार अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इसकी जानकारी परिजनों को लगते ही उन्होंने युवक को गंभीर हालत में पहले घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया। इसके बाद परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वाइनशॉप के सेल्समैन था युवक
अस्पताल पुलिस चौकी के अनुसार युवक कि अभी शादी नहीं हुई थी, वह बगडोना में शराब की दुकान पर काम करता था। परिजन युवक को गंभीर हालत में शुक्रवार शाम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
फिलहाल शव काे जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं युवक ने किन कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।