6 गांव में बनेंगी पौने दो करोड़ की सड़कें
बैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र की आठनेर जनपद के 6 गांवों के लिए मुख्यमंत्री विशेष निधि के तहत पौने दो करोड़ की सड़के बनाई जाएंगी। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बुधवार को इसका भूमिपूजन किया। उन्होंने सामुदायिक भवनों की सौगात भी ग्रामीणों को दी।
मांडवी, मूसाखेडी, बिजासनी, पाढूर्णा, हिवरा और ढोढवाडा गांव में मुख्यमंत्री विशेष निधि से 1 करोड़ 71 लाख 21 हजार रुपए की लागत से साढ़े चार किलोमीटर ग्रेवल सड़क और पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है। विधायक ने एनखेड़ा और गुनखेड़ में 12-12 लाख रुपए के सामुदायिक भवन और बोरपानी व टेमुरनी में 9-9 लाख रुपए की सीसी रोड के निर्माण का भी भूमिपूजन किया।
गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण कार्य
बैतूल विधायक खण्डेलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष निधि से माॅडवी से पाढूर्णा तक 77.96 लाख रुपए की लागत से 2 किमी, ग्राम पंचायत मूसाखेड़ी में बिजासनी से ग्राम वन नर्सरी तक 55.09 लाख रुपए की लागत से डेढ़ किमी और ग्राम पचांयत पाढूर्णा में प्राथमिक शाला ढोढखेड़ा से गौलाखेडा तक 38.76 लाख रुपए की लागत से एक किमी ग्रेवल सड़क एवं पुलियों के निर्माण की स्वीकृत मिली है। ग्रेवल सड़कें एवं पुलिया बनने से किसानों और ग्रामीणों का बारिश में खेतों तक आवगमन सुगम हो जाएगा।
बैतूल विधायक ने इंजीनियरों और अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जाए एवं निर्माण कार्याें की सतत् माॅनीटरिंग करँ। उन्होंने ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि अच्छा कार्य हो, यह सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए सभी निर्माण कार्याें की गुणवत्ता की चिंता करें।
सामाजिक – धार्मिक आयोजनों में होगी सुविधा
उन्होंनेकहा कि सामुदायिक भवनों का निर्माण ऐसा करें कि सर्व सुविधायुक्त हो। भवनों में पार्किग, गार्डन की व्यवस्था की जाए। बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी करें, जिससे ग्रामीण अपने गांव में ही हर मौसम में सामुदायिक भवनों में सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य आयोजन कर सकें।