इंदौर में अगरबती कारखाने में लगी आग
इंदौर। इंदौर के आजाद नगर इलाके के तीन इमली चौराहे के पास सोमवार दोपहर एक अगरबती कारखाने में आग लग गई। कच्चे माल में आग लगने से काफी तेजी से फैल गई। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायर कर्मियों के मुताबिक घटना आग टीन शेड की बनी दुकानों में शार्ट-शर्किट के चलते आग लगी है। आग के चलते यहां पर काफी धुआं फैल गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड स्टेशन पर सूचना दी। इसके बाद दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग से यहां सेंट, अगरबती बनाने में उपयोग होने वाले रॉ मटेरियल और प्लास्टिक का सामान जल गया। आग लगने की शुरुआत में ही यहां से लोगों को बाहर निकल गए थे।