अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सुनाए प्रैंक के किस्से
अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ हाल ही में रिलीजे हुई है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए हैं। इसी बीच, एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने अपने कुछ जोक्स के किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा कि कई बार उनके प्रैंक इतने खतरनाक हो जाते थे कि वे किसी के तलाक का कारण भी बन जाते थे।
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ बातचीत में अजय देवगन ने कहा, ‘आजकल लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि हम मजाक करेंगे तो कोई नाराज हो जाएगा। लेकिन हम इन सबके बारे में नहीं सोचते थे। हमारे मजाक इतने खतरनाक होते थे कि एक-दो तलाक भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं, प्रैंक की वजह से फिल्म ओमकारा के सेट पर कई लोग बेहोश तक हो गए थे।’
प्रैंक की वजह से हुई पति-पत्नी में लड़ाई – रोहित
रोहित शेट्टी ने कहा, ‘मुझे याद है, मैं और अजय एक बार किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान हमने एक महिला और उसके साथ बच्चों को प्रोडक्शन टीम के एक मेंबर के घर भेज दिया। वह भी उसकी पहली पत्नी बनाकर, जिस कारण उनके बीच काफी लड़ाई हुई थी।’
अजय ने फिल्म के सेट पर खिलाए भांग के लड्डू
बता दें, इससे पहले एक इंटरव्यू में एक्टर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर डॉली अहलूवालिया ने भी अजय देवगन का एक प्रैंक शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म ‘ओमकारा’ के सेट पर अजय देवगन सबसे बड़े प्रैंकस्टर थे। फिल्म के सेट पर अजय ने इतना सीरियस प्रैंक किया था कि कुछ लोग बेहोश हो गए थे।