बैतूल के लल्ली चौक पर दिनदहाड़े लहराई तलवारें
बैतूल। बैतूल के सबसे व्यस्त इलाके लल्ली चौक पर रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसका वीडियो सामने आया है। इसमें तीन युवक हाथों में तलवार लेकर दिनदहाड़े कुछ लोगों पर हमला करने की कोशिश करते हुए दिख रहे है। कोतवाली पुलिस ने मामले में कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं, तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे का है। शहर के लल्ली चौक के पास तीन युवक हाथों में तलवार लेकर पहुंचे और कुछ लोगों पर हमला करने की कोशिश करने लगे। इस बीच कुछ लोग उन्हें समाझाकर अलग कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच यह हंगामा करीब बीस मिनट तक चलता रहा। जिससे आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
एफआईआर दर्ज की गई
इस मामले में 29 वर्षीय अंकित ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। युवक के मुताबिक वह और उसके साथी क्रिकेट खेलकर आने के बाद लल्ली चौक के पास चाय पी रहे थे। यहां वे गरबा नृत्य को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच वहां पर अभिषेक की बहन, मां और उनके मोहल्ले के लोग आ गए और गालियां देने लगे। इनमें तीन लड़कों के हाथ में तलवार थी। उन्होंने तलवार से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में उसके दोस्त नीरज पांडे को सीने पर दाहिने तरफ चोट आई है।
पुलिस ने किया बलवा का मामला दर्ज
कोतवाली टीआई देवकरण डहरिया ने बताया कि दोनों पक्षों में क्रिकेट को लेकर झगड़ा हुआ था। कत्ल ढाना में क्रिकेट खेलने को लेकर दोनों पक्षों में कोई विवाद हुआ था। क्रिकेट के बाद एक पक्ष लल्ली चौक पर चाय पी रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने आकर ऊनपर तलवार से हमला करने शुरू कर दिया। इस मामले में बलवा करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है।