एक चौराहे पर सिग्नल तोड़ा, अगले पर वसूला जुर्माना
इंदौर। इंदौर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर सख्ती शुरू कर दी है।
शहर में यातायात के नियंत्रण के लिए पिछले दिनों आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक चौराहे पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अगले चौराहे पर ही चालान काटे जाने की कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में अब इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ने काम करना प्रारंभ कर दिया है।
कलेक्टर ने की अपील-नियमों का करें पालन
स्मार्ट सिटी मिशन इंदौर और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को रसोमा चौराहा पर आईटीएमएस सिस्टम से चालानी कार्रवाई की। दरअसल यह देखने में आ रहा था कि सिग्नल तोड़ने पर ऑटोमैटिक चालान जनरेट तो हो जाते हैं लेकिन चालान जमा करने के सिस्टम में आवश्यक सुधार की आवश्यकता महसूस हो रही थी।
इसके लिए यह निर्णय लिया गया था कि चालानी कार्रवाई रियल टाइम की जाए। यानी वाहन चालक ने एक चौराहे पर सिग्नल को तोड़ा तो अगले चौराहे पर वसूली की जाए। इसी के तहत यह कार्रवाई प्रारंभ की गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचें।