PCB बोला-चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। एक रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के हवाले से यह दावा सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि उसे लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। हाइब्रिड मॉडल पर हमसे अभी तक किसी ने चर्चा नहीं की।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में 8 नवंबर को BCCI सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस संबंध में BCCI ने PCB को लेटर लिखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने अपने मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। हाइब्रिड मॉडल में मेजबान देश से बाहर मैच कराए जाते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। इवेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो सकते हैं।
हर बार हमसे अच्छे की उम्मीद न करें: PCB चीफ मोहसिन नकवी
इस रिपोर्ट के आने के कुछ ही देर बाद शुक्रवार को ही PCB चीफ मोहसिन नकवी ने लाहौर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘लिखित में कुछ भी नहीं मिला है। अगर हमें लिखित में कुछ मिलता है, तो मैं तुरंत इसे आपके और सरकार के साथ शेयर करूंगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज तक किसी ने भी हमारे साथ हाइब्रिड मॉडल पर चर्चा नहीं की है और न ही हम इस पर बात करने को तैयार हैं। हाल के सालों में पाकिस्तान ने कई बार अच्छा व्यवहार किया है और हमसे हर बार अच्छे की उम्मीद न करें।’