जन्मदिन मनाने गए थे दोस्त, विवाद में साथी की हत्या
भोपाल। दोस्त का बर्थडे मनाकर लौट रहे युवक की गुरुवार देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना छोला थाना क्षेत्र की है। देर रात जब सभी दोस्त वापस लौट रहे थे, तब आपसी विवाद के चलते एक दोस्त ने दूसरे को छुरी मार दी।
अन्य दोस्तों ने घायल विनीत सेन (24) को अस्पताल पहुंचाया, जहां अधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना छोला मंदिर थाना क्षेत्र के जिंदल अस्पताल के पास की है।
शुक्रवार को हमीदिया अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार, अस्पताल से सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं अजय खटीक सहित अन्य 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से सभी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जन्मदिन मनाने रायसेन के मंदिर गए थे
मृतक युवक के भाई भगवत सेन के मुताबिक विनित सेन (23) पुत्र संतोष कुमार सेन गुरुवार को अपने 6-7 दोस्तों के साथ एक दोस्त गोलू का जन्मदिन मनाने रायसेन स्थित मंदिर में गया था। वहां से वो देर रात वापिस लौट रहा था। इस दौरान उसके साथ गए एक अन्य दोस्त का दोस्त अजय खटीक निवासी भानपुर बिहारी कॉलोनी, से कहासुनी हो गई।
अजय ने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया, जो धारदार हथियार लेकर आए और बाकी दोस्तों को भगा दिया। भगवत ने बताया कि आरोपी अजय और उसके साथियों ने विनीत पर हमला किया और उसके पैर पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसका पैर बुरी तरह घायल हो गया और काफी खून बहने लगा। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।