शादी से पहले सारिका को स्टार समझते थे कमल हासन
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ सारिका से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। कमल हासन ने बताया कि जब उन्हें यह पता चला कि सारिका ने अपना घर छोड़ दिया था और वह आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं, तो वह चौंक गए थे।
सारिका की स्थिति सुन चौंक गए थे कमल
सिमी गरेवाल के साथ बातचीत में कमल हासन ने बताया उनकी और सारिका की पहली मुलाकात 1984 में फिल्म ‘राज तिलक’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। पहले दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों साल 1988 में शादी के बंधन में बंध गए।
कमल हासन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि सारिका अपना घर छोड़कर मानसिक और आर्थिक परेशानियों का अकेले सामना कर रही थी। जब मैं उससे मिला, तब वह एक स्टार थी, लेकिन फिर भी बहुत कम लोग जानते थे कि वह कहां रहती है। जैसे-जैसे मेरी और सारिका की दोस्ती गहरी हुई, मुझे उसकी वास्तविक स्थिति का पता चला, और मैं चौंक गया। मुझे वह बहुत पसंद थी, लेकिन उसके प्रति सहानुभूति भी थी। हालांकि, सारिका को उस सहानुभूति की कोई जरूरत नहीं थी, और वह इसे बहुत अपमानजनक समझती थी। अगर हम उससे यह पूछते कि क्या उसे मदद की जरूरत है, तो वह नाराज हो जाती थी।’
2004 में हुआ था दोनों का तलाक
कमल और सारिका का साल 2004 में तलाक हो गया था। दोनों की दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हासन हैं। तलाक के बाद सारिका ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। बीते दिनों सारिका, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘उंचाई’ में भी नजर आई थीं।
वाणी गणपति से हुई थी कमल की पहली शादी
कमल हासन की पहली शादी वाणी गणपति से हुई थी। वाणी और कमल ने 1975 में फिल्म मेलनाट्टू मरुमगल में साथ काम किया था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। हालांकि, शादी के 9 साल बाद 1988 में दोनों का तलाक हो गया था।