कल्चुरी समाज करेगा प्रतिभा सम्मान: बिग बॉस फेम ईशा मालवीय करेंगी शिरकत
बैतूल। बैतूल में 8 नवंबर को सहस्त्रोत्सव समारोह का आयोजन होगा, जिसमें जिले भर के कल्चुरी शामिल होंगे। समारोह में बिग बॉस 17 की फाइनलिस्ट टीवी कलाकार ईशा मालवीय भी शामिल होंगी। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों, प्रतिभावान बच्चों का सम्मान और सहस्त्रलोक का भूमिपूजन होगा।
समाज के अध्यक्ष मनोज आर्य ने बताया कि आयोजन 8 नवंबर शुक्रवार को वॉटर पार्क खेड़ी सावलीगढ़ में होगा। जिसमें वंशज, अराध्य भगवान, राज राजेश्वर, सहस्त्रार्जुन के जन्मोत्सव पर जिला स्तरीय सहस्त्रोत्सव कार्यक्रम में कई सोपान जुड़ेंगे।
यह होगा कार्यक्रम
प्रातः 9:00 बजे कान्ति शिवा छबिगृह गंज बैतूल में एकत्रित होगें।
प्रातः 10:00 बजे उक्त स्थान से फोर व्हीलर वाहन से शोभायात्रा एवं रथयात्रा का प्रस्थान
शहर के मुख्य मार्गो से गुजर कर 11:30 बजे वाटर पार्क खेड़ी सावलीगढ़ आगमन होगा
समाज के बजुर्गों का कलचुरी कलार गौरव रत्न से सम्मान
सहस्त्रबाहु लोक का भूमि पूजन
स्वाजातीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
युवक/युवतियों का परिचय सम्मेलन
प्रतिभावान स्वाजाति छात्र छात्राओ का सम्मान
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं बीपी शुगर जांच
विधिक साक्षरता शिविर जिसके अंतर्गत निशुल्क कानूनी जागरुकता
ये अतिथि रहेंगे मौजूद
बिग बॉस 17 की फाइनलिस्ट ईशा मालवीय भी शामिल होंगी। इसके साथ ही हाल ही में फेमिना मिस इंडिया चुनी गई कलचुरी समाज का गौरव निकिता पोरवाल को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री व जिले के सभी विधायक शामिल होंगे।