किसानों की खुशहाली के लिए माँ ताप्ती चुनरी यात्रा 15 को
पूर्व विधायक निलय विनोद डागा द्वारा सात वर्षों से किया जा रहा आयोजन
15 नवम्बर को प्राचीन शिवमंदिर से पूजन अर्चना के बाद होगी प्रारंभ
यात्रा में शामिल होने निलय डागा एवं श्रीमती दीपाली डागा ने की अपील
बैतूल। किसानों और सर्वहारा वर्ग की खुशहाली तथा समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर निकाली जाने वाली सूर्यपुत्री, जीवनदायिनी मां ताप्ती की चुनरी पद यात्रा इस वर्ष भी 15 नवंबर को निकाली जाएगी। इस ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन पूर्व विधायक निलय विनोद डागा द्वारा पिछले 7 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। आठवे वर्ष भी ऐतिहासिक रूप से यह यात्रा निकाली जाएगी। मां ताप्ती की महिमा और सर्वहारा वर्ग की खुशहाली के लिए इस यात्रा का विशेष महत्त्व है, जिसे क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन और श्रद्धा प्राप्त होती आ रही है।
शिव मंदिर में पूजन कर प्रारंभ होगी यात्रा
इस वर्ष यह यात्रा शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 को प्रात: 7 बजे लल्ली चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद प्रारंभ होगी। यात्रा लल्ली चौक, थाना चौक, टिकारी अखाड़ा चौक, कारगिल चौक, सदर होते हुए ग्राम धनोरा, भडूस, महदगांव, डहरगांव और खेडी से गुजरकर ताप्ती घाट पर दोपहर 02 बजे पहुंचेगी। यहां मां ताप्ती को चुनरी अर्पण कर पूजा-अर्चना और विशेष हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
हर वर्ष के लोग होते हैं यात्रा में शामिल
चुनरी यात्रा में हर वर्ष युवा, किसान और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इस धार्मिक यात्रा में बढ़ते जनसमूह और भव्य स्वरूप ने इसे बैतूल जिले का प्रमुख आयोजन बना दिया है। यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित करने के लिए पूर्व विधायक निलय विनोद डागा और उनकी पत्नी श्रीमती दीपाली निलय डागा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है।