इंदौर में 24 घंटे में डेंगू के 15 केस:मूसाखेड़ी, आजाद नगर, विजय नगर
इंदौर। इंदौर में 24 घंटों में डेंगू के 15 केस मिले हैं। इनमें ज्यादातर मरीज मूसाखेड़ी, आजाद नगर, विजय नगर, स्कीम 74 आदि क्षेत्रों से हैं। प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया विभाग और नगर निगम छिड़काव कर लार्वा नष्ट करने में जुटा है।
15 मरीजों में मूसाखेडी-आजाद नगर के 4 मरीज मिले हैं। ऐसे ही विजय नगर, स्कीम 74 में 3 और बाकी साउथ तुकोगंज, चंद्र विहार कॉलोनी, जीवन ज्योति कॉलोनी, तिलक नगर, निपानिया, सांवेर रोड, द्वारकापुरी, महादेव नगर, ओल्ड पलासिया आदि क्षेत्रों में पाए गए हैं। इनके सहित इस साल 536 डेंगू के केस मिले हैं, जबकि एक की मौत हुई है। इसके पूर्व 23 अक्टूबर को 7 केस मिले थे। ऐसे ही चिकनगुनिया के 20 और मलेरिया के 7 केस पाए गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल ने बताया-
जिन क्षेत्रों में नए मरीज मिल रहे हैं वहां छिड़काव कर लार्वा नष्ट किया जा रहा है। रहवासी अपने घर परिसर और आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। अपने घर के सिंक, गमले, हौज आदि में साफ-सफाई रखें। इसके साथ ही घरों की छतों पर अटाला या गंदगी न होने दें।