हिंदू जागरण मंच ने बांग्लादेश के झंडे जलाए
इंदौर। बांग्लादेश में भगवा झंडे फहराने पर धर्मगुरु समेत 18 हिंदुओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है। रविवार शाम इंदौर में हिंदू जागरण मंच इसके विरोध में उतर आया।
मंच के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के सामने इकट्ठा हुए। यहां बांग्लादेश के झंडे जलाकर प्रदर्शन किया। शाम 5.30 बजे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। वे में हेमू कालनी चौराहा तक आए। फिर बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मो. यूसुफ को जमकर कोसा। प्रदर्शनकारियों ने झंडे पर मो. यूसुफ के फोटो लगाए थे।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने बताया
बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। 2000 के पहले वहां 20% हिंदू थे। अब 5-7% बचे हैं। हाल ही में बांग्लादेश में भगवा झंडे फहराने पर धर्मगुरु समेत 18 हिंदुओं पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया। बांग्लादेश हमेशा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संबंधों की बात करता है, लेकिन इस तरह केस दर्ज कर तानाशाही का रवैया अपनाता है। हम देश के जिम्मेदार लोगों से अपील करते हैं कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें।