पत्रकार पर भड़के राजपाल यादव, गुस्से में कैमरा छीना
1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आ रहे राजपाल यादव विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में राजपाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर एक पत्रकार से झड़प करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, 2 नवंबर को राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे कुछ साथियों की मौजूदगी में एक पत्रकार ने कुछ सवाल किए थे। वीडियो की शुरुआत से ही उनका मूड खराब लग रहा था। जब पत्रकार ने उनसे पूछा आपकी आने वाली फिल्में कौन सी हैं और कौन सी फिल्म अभी आ चुकी है। तो उन्होंने जवाब में कहा, हर डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी।
आगे पत्रकार ने उनसे पूछा, हाल ही में दीपावली से पहले आपका एक बयान सामने आया था। पत्रकार अपना सवाल पूरा कर पाता उससे पहले ही राजपाल ने गुस्से में आकर उनका कैमरा छीन लिया। हालांकि उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।
राजपाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
क्यों सवाल पर भड़के राजपाल यादव
बताते चलें कि दिवाली से ठीक पहले राजपाल यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से पटाखे न जलाने की अपील की थी, क्योंकि इससे जानवरों को तकलीफ होती है और वायु प्रदूषण होता है। इसके ठीक एक दिन बाद राजपाल यादव ने चिकन बिरयानी खाते हुए एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो नॉनवेज प्रमोट करते दिखे थे।
जानवरों के लिए पटाखे जलाने से रोकने वाले राजपाल यादव को चिकन बिरयानी खाते देख लोग भड़ गए। हालांकि विवाद बढ़ता देख राजपाल यादव ने एक वीडियो जारी कर फैंस से माफी मांगी थी।
उन्होंने वीडियो के साथ लिखा था, मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था। दिवाली हमारे लिए खुशियां और रोशनी का पर्व है और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्यौहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार। चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं।
इन दिनों राजपाल यादव भूल भुलैया 3 में नजर आ रहे हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। इसके अलावा वो जल्द ही बेबी जॉन और वनवास जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।