देवास माता दर्शन करने गए इंदौर के युवक से मारपीट
इंदौर। इंदौर से मुस्लिम महिला दोस्त के साथ देवास माता टेकरी से दर्शन कर लौट रहे युवक के साथ लड़की के भाई सहित अन्य लड़कों ने जमकर मारपीट की। उसे पहले शिप्रा ब्रिज के पास रोका। यहां मारपीट कर उसे नकाब पहनाकर देवास तरफ ले गए। मारपीट कर बाद में आरोपियों ने युवक को वापस शिप्रा ब्रिज पर छोड़ दिया। यहां से युवक घर इंदौर आया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मामले में शिकायत पर देवास औद्योगिक थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है। हमें सूचना मिली थी कि 5 मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़के को बेहरमी से मार रहे हैं। युवक विवेक लोधवाल अपनी मुस्लिम महिला मित्र के साथ माताजी के दर्शन करने के लिए देवास से वापस लौट रहा था। लौटते समय चार-पांच मुस्लिम युवकों ने उसे रोका और उसका आधार कार्ड मांगा।
जब उसने बताया कि मैं हिंदू हूं और मेरी महिला मित्र मुस्लिम है तो उसे बेहरमी से मारना शुरू कर दिया। उसे देवास लेकर गए। यहां उसके साथ दो घंटे तक मारपीट की। युवती द्वारा युवक को बचाने की कोशिश की गई। मगर आरोपी युवक को बेरहमी से मारते रहे।
युवक किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा और परिजनों को सूचना दी। घरवालों ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के माध्यम से देवास थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने चार आरोपी साहिल, सेफअली, अरबाज, आसिफ के खिलाफ केस दर्ज किया है।