दिवाली पर एक शख्स ने मृणाल संग बनाया एडिटेड वीडियो
हाल ही में दिवाली के मौके पर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स मृणाल ठाकुर के साथ दिवाली मनाते हुए नजर आया। हालांकि, यह वीडियो एडिटेड था, जिस पर पहले तो एक्ट्रेस भड़कीं और कमेंट करते हुए उस व्यक्ति की फटकार लगाई थी। लेकिन कुछ ही घंटे बाद मृणाल ने अपना कमेंट डिलीट कर दिया और फिर मजाकिया अंदाज में तंज कसा।
मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘चलो, मैंने किसी के साथ तो दिवाली मनाई। लेकिन जब मैंने देखा कि इन्होने और एक्ट्रेसेस के साथ भी वीडियो एडिट किए हैं, तो मेरा दिल ही टूट गया। खैर, कोई बात नहीं… आशा है कि आप एक दिन सच में बड़ी फिल्में एडिट करेंगे! शुभकामनाएं, शुभ दिवाली।
बता दें, एक शख्स ने दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ अपनी एडिटेड वीडियो शेयर की। इसके कैप्शन में लिखा, ‘दिवाली फोटो एडिटिंग। बॉलीवुड एक्ट्रेस फोटोशूट…'”। इस पर मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा था, ‘भाई क्यों झूठी तसल्ली दे रहे हैं, आप अपने आप को? आपको लगता है कि आप ये जो कर रहे हैं ये कूल हैं? जी नहीं!’।