तीन गांजा तस्कर पकड़ाए
बैतूल। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गांजा तस्करी करते तीन को पकड़ा। ये गांजा लेकर कार से उड़ीसा से बैतूल की ओर आ रहे थे। तीनों पर पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है।
एएसपी कमला जोशी ने बताया कि कोतवाली टीआई देवकरण डहरिया और उनकी टीम ने तीन आरोपियों को गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
29 अक्टूबर की रात कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि MP48 CA 2179 से नागपुर-भोपाल हाईवे पर गांजा लाया जा रहा है। पुलिस ने सोनाघाटी पारधीढाना हाईवे पर नाकाबंदी की। नागपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की कार को रोका।
कार में आरोपी अजय पवार उर्फ अज्जू डेको पिता शंकर पवार (33), निवासी संजय कॉलोनी बैतूल,
परमेश्वर उर्फ गजनी धुर्वे पिता रामराव धुर्वे (29) निवासी संजय कॉलोनी बैतूल, दीपक मोरवंशी पिता राजबीर उर्फ बबलू मोरवंशी (26) भग्गूढाना बैतूल बैठे हुए थे। कार की तलाशी लेने पर उसमें एक पैकेट में 3 किलो 212 ग्राम गांजा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपए है।