भतीजे को जलाने आया चाचा झुलसा
बैतूल। भतीजे पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने आया एक शिक्षक खुद ही गंभीर रूप से झुलस गया। घटना बैतूल बाजार थाना इलाके के द्वारका नगर की है। गंभीर शिक्षक को पाढर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि भतीजा जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती है। पुलिस मामले के जांच कर रही है।
युवक जगदीश 30 साल के मुताबिक वह घर के सामने बने मंदिर में नवरात्रि की पूजा कर रहा था। किसी काम से घर की तरफ लौटा तो दरवाजे पर ही सगा चाचा शिक्षक कृष्ण कुमार मिल गया। जो हाथ में रखी कुप्पी में तरल पदार्थ रखे हुए था।
मैंने देखते ही मां को बताया कि चाचा कैरोसिन लेकर आया है, तो वह बोले कि पेट्रोल है। उन्होंने कुप्पी खोलकर मुझ पर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया, लेकिन में सीढ़ी पर ऊपर की ओर था, वह नीचे, जिससे पेट्रोल चाचा पर ज्यादा झलक गया और पास में रखा दीपक से आग भड़क गई, जिसमें चाचा झुलस गए, जबकि मेरे भी पैर जल गए।
दिए से भड़की आग
बताया जा रहा है कि जब पेट्रोल की छीना-झपटी हो रही थी। पास में ही दीपक जल रहा था। पेट्रोल की ज्वलनशील होने के कारण आग तुरंत भड़क गई, जिसमें शिक्षक कृष्णकुमार झुलस गया। उसे पहले बैतूल व बाद में पाढर भेजा गया है। जहां उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है। जहां उसकी हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई वह नशे में भी था। शिक्षक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि शिक्षक स्कूटी में डालने पंप से पेट्रोल लाया था। चूंकि वह दिव्यांग भी है। पैर फिसलने से गिर गए। पास ही तुलसी के पेड़ के पास जल रहे दीपक से आग भड़क गई।
एक फीट जमीन का विवाद
बताया जा रहा है कि शिक्षक कृष्णकुमार और उसके भाई शारदा का मकान आस-पास हैं। बीच में से तीन फीट की गली है। शिक्षक अक्सर आरोप लगाता था कि भाई ने अपने मकान की दीवार एक फीट ज्यादा बना ली है। इसी को लेकर विवाद होता था।
पुलिस ने अस्पताल से प्राप्त तहरीर पर जांच शुरू की है।
बैतूल बाजार टीआई एबी मर्सकोले के मुताबिक शिक्षक फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पत्नी ने विवाद से इनकार किया है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।