इलाज के दौरान घायल युवक की मौत
बैतूल। बैतूल के सारणी थाना इलाके के लोनिया निवासी एक व्यक्ति की शनिवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गई। युवक अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसने आईसीयू में दो दिन भर्ती रहने के बाद दम तोड़ा। पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
राजे गांव के समाजसेवी रामरतन ने बताया कि युवक रामा उईके (45) लोनिया का रहने वाला था। शुक्रवार जंगल से निकलकर जैसे ही वह सड़क पर आया किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।।वह मौके पर ही गंभीर हालत में पड़ा रहा। परिजनों को जानकारी मिलने के बाद उसे घोड़ाडोंगरी सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया था।
अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक रामा का जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचार किया जा रहा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक को कानों में कम सुनाई पड़ता था। वह शराब पीने का भी आदि था। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया।