केंद्र सरकार की सोशल मीडिया प्लटफॉर्म्स को एडवाइजरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजारी जारी की है। डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लगातार मिल रहीं फर्जी बम धमकी मामले में ये एक्शन लिया गया है।
केंद्र ने कहा कि इस तरह की फर्जी बम धमकियां देश की आर्थिक सुरक्षा को भी अस्थिर करती हैं। साथ ही सार्वजनिक व्यवस्था, एयरलाइंस ऑपरेशन, हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को बड़े स्तर पर बाधित करती हैं।
25 अक्टूबर को सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने कहा था कि केंद्र सरकार झूठी बम धमकियां देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की तैयारी योजना बनाई जा रही है। फर्जी धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा।
शनिवार को भी 33 इंडियन एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बीते 13 हफ्ते में 300 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी मिल चुकी है। जांच में सभी गलत पाई गईं।
धमकियों के कारण एयरलाइंस सर्विस बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एविएशन मिनिस्ट्री को 600 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है।