इमरान की पत्नी बुशरा को तोशाखाना मामले में जमानत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना से जुड़े मामले में जमानत मिल गई है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुशरा को 10 लाख रूपए की जमानत पर रिहा किया है। बुशरा पिछले 9 महीनों से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद थी। यहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रिहा किया गया।
बुशरा रिहाई के बाद बुशरा बानी गाला में मौजूद पर अपने घर के लिए रवाना हुई। यहां वो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी। उनकी रिहाई की जानकारी PTI ने एक्स पर पोस्ट कर दी।
इससे पहले इमरान खान और बुशरा, 13 जुलाई को इद्दत यानी फर्जी निकाह केस में बरी कर दिया था। हालांकि इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों को नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने उन्हें जेल में ही गिरफ्तार कर लिया था। इमरान खान अभी भी इसी जेल में बंद हैं।
350 दिन से जेल में बंद है इमरान
इमरान 3 अलग-अलग मामलों में 350 दिनों से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था।
इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाद में उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया था। हालांकि इन सभी मामलों में इमरान को बरी किया जा चुका है। 13 जुलाई को फर्जी निकाह मामले में रिहाई के बाद उन्हें तोशाखाना से जुड़े दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।