बैतूल में पुलिस शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित
बैतूल। बैतूल में सोमवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के परिजनों का सम्मान किया गया। यहां एसपी की अगुआई में शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। कार्यक्रम पुलिस लाइन बैतूल में आयोजित किया गया।
देश प्रदेश में इक्कीस अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में बैतूल पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में भी शहीद पुलिस कर्मियों समेत देश सेवा में शहीद हुए फौजियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों ओर फौजियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
कार्यक्रम में एसपी बैतूल निश्चल झारिया, एडिशनल एसपी कमला जोशी ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। इस दौरान जिले के 19 शहीद परिवारों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित शहीद पुलिसकर्मियों और फौजियों के परिजनों को एसपी ने शाल श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में पहुंचे शहीदों के परिजन अपना सम्मान पाकर अभिभूत नजर आए।
परिजन हरीश पाल ने बताया कि उनके पिता इंडियन आर्मी के जवान थे। ऑपरेशन मेघदूत में वे पिछले 31 मार्च 1987 को शहीद हुए थे। पुलिस विभाग हर साल उनका सम्मान करता है। इससे उन्हें गौरव महसूस होता है।
एसपी बोले- सिपाही और उनके परिवार हमेशा सम्मान के पात्र
एसपी निश्चल एन झारिया ने इस मौके पर बताया कि शहीद कर्मियों के परिजनों को सम्मानित कर वे खुद गौरवान्वित महसूस करते है। जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राण उत्सर्ग कर दिए ऐसे सिपाही और उनके परिवार हमेशा सम्मान और गौरव के पात्र रहेंगे। उनकी किसी भी समस्या के निराकरण के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।