दिग्विजय सिंह इंदौर में कर सकते है शस्त्र पूजन
इंदौर। इंदौर में दशहरे के दिन राजनीतिक हलचल तेज रहने वाली है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अलग-अलग शस्त्र पूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सरकार के आदेश के मुताबिक, सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होना है। इसी क्रम में, सीएम मोहन यादव इंदौर के प्रभारी मंत्री होने के नाते पुलिस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति को लेकर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है।
वहीं, इंदौर में कांग्रेस भी एक बड़े आयोजन की तैयारी में जुटी है। इंदौर 2 विधानसभा क्षेत्र के गौरी नगर में कांग्रेस पार्षद राजू भदौरिया द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए इंदौर 2 की कांग्रेस की टीम पूरी ताकत से काम कर रही है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हामी भर दी है।
भदौरिया की टीम का कहना है कि दिग्विजय सिंह के अलावा प्रदेश के अन्य बड़े नेताओं को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। हालांकि, इंदौर कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक दिग्विजय सिंह के इंदौर दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।