ब्रेड फैक्ट्री में आग से लाखों रुपए का नुकसान:आठनेर में हुआ हादसा
बैतूल। बैतूल जिले के आठनेर के वार्ड नंबर 15 में रविवार को एक ब्रेड फैक्ट्री में आग लग गई। सुबह फैक्ट्री से धुंआ उठता देख मौके पर पहुंचे फैक्ट्री संचालकों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। संचालकों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है, घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
अंदर रखी सारी मशीनें जली
जानकारी के अनुसार आठनेर के वार्ड नंबर 15 में यह ब्रेड फैक्ट्री करीब आठ महीने पहले शुरू की गई थी। आज सुबह फैक्ट्री से धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने संचालकों को घटना की सूचना दी। फैक्ट्री के आसपास रिहाइशी क्षेत्र नहीं होने के कारण आग की जानकारी देरी से लगी, जिससे अंदर रखी सारी मशीन जल गई।
संचालक शरीफ खान ने बताया कि आज सुबह फैक्ट्री के पास रहने वाले लोगों ने शेड से धुआं उठते देख, उन्हें सूचना दी। इसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री का शेड खोलने पर अंदर रखी सारी मशीनें जल चुकी थी।
2 दमकल वाहनों से पाया काबू
उन्होंने बताया कि ब्रेड बनाने के लिए यहां रखे तेल के पीपो की वजह से आग तेजी से फैली और उसने सारा सामान तेजी से जल गया। इससे करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्हाेंने बताया कि इसके लिए परिवार ने आठ महीने पहले ही अपना मकान गिरवी रखकर लोन से संचालन शुरू किया था।
आग लगने कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 2 दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। दमकल वाहन के पायलट राजेश राने, दिनेश साहु, सुनील सांवत, अमित राजिक, सतीश, गोलू पिपरोले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।