इंदौर में दो मंजिला बिल्डिंग में आग, एक की मौत
इंदौर। इंदौर में दो मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं 5 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है।
घटना खातीवाला टैंक इलाके में बैराठी कॉलोनी में बुधवार शाम को हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।विधायक मालिनी गौड़ भी मौके पर पहुंची थीं।
जिस शख्स की मौत होना बताया जा रहा है उसका नाम अब्दुल (55) पिता सैफीउद्दीन कादरी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है। वहां केमिकल बनाने का काम किया जा रहा था।