मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नए घर में शिफ्ट होंगे। बुधवार को AAP ने कहा कि केजरीवाल के लिए मंडी हाउस इलाके में घर फाइनल हो गया है। फिरोजशाह रोड पर AAP के राज्यसभा सांसदों को आवंटित दो बंगलों में से एक में केजरीवाल रहेंगे।
AAP के मुताबिक दोनों बंगले पार्टी मुख्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर हैं। केजरीवाल 4 अक्टूबर को फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास खाली करके यहां आएंगे। केजरीवाल ने भी नवरात्र में सीएम आवास खाली करने का बोला था।
केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद AAP ने केंद्र सरकार से केजरीवाल को नेशनल पार्टी के प्रमुख के तौर पर आवास मुहैया कराने की मांग की थी।
केजरीवाल अब नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। दिल्ली में विधायकों को सरकारी आवास नहीं मिलते हैं। दिल्ली का सीएम बनने से पहले केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे।