‘गंदी बात’ की क्लिप देख मां-बाप ने रिश्ता तोड़ा
मुंबई। इस बार की सक्सेस स्टोरी में कहानी एक्ट्रेस, सिंगर और मोटिवेशनल स्पीकर अन्वेषी जैन की। इंटरव्यू के दौरान वो कई बार इमोशनल भी हो गईं।
मध्यप्रदेश के छतरपुर की रहने वाली एक्ट्रेस अन्वेषी जैन की सफलता की कहानी दूसरे आर्टिस्ट से थोड़ी अलग है। बचपन से इन्हें बॉडी शेमिंग झेलनी पड़ी। एक तरह से इनका शरीर इनके लिए अभिशाप बन गया था। घर वाले हमेशा ढंककर रहने को कहते थे।
स्कूल खत्म होने के बाद इंजीनियरिंग में दाखिला कराया। वहां से एक्टिंग में रुझान हुआ। भोपाल में थिएटर किया। फिर मुंबई आना हुआ। खुद को साबित करने की होड़ में वेब सीरीज गंदी बात में काम किया, लेकिन यह बैकफायर कर गया। घर वालों ने बात करनी बंद कर दी। इंडस्ट्री ने भी उन्हें एक ही लीक में लाकर खड़ा कर दिया।
अपनी इमेज को बदलने के लिए अन्वेषी ने कड़ी मेहनत की। एक्टिंग और सिंगिंग पर खूब काम किया। उनकी मेहनत रंग लाई। आज उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं। बतौर एक्ट्रेस वे कन्नड फिल्म मार्टिन में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे तेलुगु फिल्मों का भी हिस्सा हैं।
शारीरिक बनावट की वजह से घर वाले सलवार-कमीज में रहने को बोलते थे
मैं पुराने ख्यालों वाली एक रूढ़िवादी फैमिली से आती हूं। मां और पिताजी दोनों प्रोफेसर हैं। मेरे घर में लड़कियों को हमेशा तौर-तरीके से रहना बताया गया था।
बचपन से ही मेरी शरीर की बनावट ऐसी थी कि मुझे अन्य लड़कियों की अपेक्षा काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घर वालों को लगता था कि लोगों की नजर मुझ पर पहले पड़ेगी, इसी वजह से वे मुझे हमेशा सलवार-कमीज में ढंककर रहने को कहते थे।