मालवा एक्सप्रेस में निकली चिंगारी, उठा धुआं
इंदौर। इंदौर में मालवा एक्सप्रेस के पहियों के ब्रेक चिपक गए। चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। ये देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, समय रहते धुएं को काबू कर लिया गया। रेल एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रेन मूल रफ्तार में दौड़ रही होती तो कोच पलट जाते।
मालवा एक्सप्रेस महू-इंदौर से वैष्णोदेवी-कटरा (जम्मू) के लिए जाती है। रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन महू से इंदौर तक 21 किलोमीटर की दूरी धीरे-धीरे तय करती है। इसी दौरान राजेंद्र नगर के पास ट्रेन के पहिए चिपक गए। इसी तरह 20 दिन पहले भी सीहोर में ऐसी घटना हुई थी।
तेज आवाज के साथ निकली चिंगारी
घर्षण होने पर यात्रियों ने बाहर की तरफ देखा तो AC कोच के पहियों से चिंगारी निकल रही थी। थोड़ी देर में धुआं निकलने लगा। यात्रियों ने ट्रेन मैनेजमेंट को सूचना दी। राऊ के पास ट्रेन को रोका गया। यार्ड से एक्सपर्ट इंजीनियर पहुंचे और फायर एस्टिंग्विशर से पहियों पर गैस डाली। ट्रेन कुछ देर राजेंद्र नगर यार्ड में खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को धीरे-धीरे इंदौर स्टेशन पर लाया गया। करीब 40 मिनट तक रिपेयरिंग के बाद ट्रेन को रवाना किया। मालवा एक्सप्रेस 26 सितंबर की शाम 5.30 बजे अपनी गंतव्य वैष्णादेवी स्टेशन कटरा पहुंचेगी।