बिजनेस छोड़ एक्टिंग में आए राज अर्जुन:आमिर खान की फिल्म ने बदली किस्मत
‘मेरा नाम राज अर्जुन है। आपने मुझे राउडी राठौर, सीक्रेट सुपरस्टार, डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों में देखा होगा। लोगों को लगता है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है, तो मेरी जिंदगी बहुत आसान रही होगी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत स्ट्रगल किया है।
मैं एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखता हूं, लेकिन फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने के लिए मुंबई पहुंचा, तो रेलवे प्लेटफॉर्म पर रात गुजारनी पड़ी। दरअसल, मुंबई में एक पीजी में रहता था। एक दिन मैं एक्टर कुमुद मिश्रा के घर गया। वहां से लौटने में बहुत रात हो गई। देर रात पीजी में एंट्री नहीं मिलती थी। कहीं और ठहरने की व्यवस्था थी नहीं, मजबूरन रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोना पड़ा।
हालांकि, वहां पर भी सोना आसान नहीं था। वहां सो रहे लोगों ने बताया कि सारे कपड़े उतार कर सो, वर्ना पुलिस वाले अपराधी समझकर उठा ले जाएंगे।
ऐसे भी दिन देखे हैं कि लोगों से काम देने के लिए मिन्नतें करता था। लाइफ में इतना कुछ सहा है कि पुराने पलों को याद करने पर दिल सिहर उठता है।’
एक्टर राज अर्जुन मुंबई स्थित दैनिक भास्कर के ऑफिस में अपनी सफलता की कहानी बता रहे हैं। वे कहते हैं, ‘मेरी पैदाइश भोपाल की है। पिताजी क्रॉकरी का बिजनेस करते थे। मां और उनकी दिली तमन्ना थी कि हम तीनों भाई भी इसी फील्ड में आगे बढ़ें। दोनों भाइयों ने तो उनका ख्वाब पूरा किया, लेकिन मैंने अपना अलग रास्ता चुन लिया।’
यह सुनते ही मैं झट से पूछ बैठा कि बिजनेस फैमिली के लड़के ने ऐसा क्या देखा कि एक्टर बनने का फैसला कर लिया?
राज हंसते हुए कहते हैं, ‘मैं भोपाल में सैफिया कॉलेज में पढ़ता था। मैं एक रोज भारत भवन में नाटक देखने चला गया। उस नाटक को देखने के बाद मन में ख्याल आया कि मुझे भी कुछ ऐसा ही करना है।
फिर किसी तरह भारत भवन में नाटक करना शुरू किया। इसके बाद तो नाटक से मेरा रिश्ता टूटा ही नहीं। मैं लगातार 10-12 साल, सुबह-शाम सिर्फ नाटक ही करता रहा। नाटक में काम करते हुए ही मुझे दूरदर्शन के शोज में काम मिलने लगा था।’